Header Ads Widget

सेवानिवृत्ति के 14 दिन बीत जाने पर भी वरिष्ठ अधिकारी नहीं दिलवा सके प्रभार

अजब जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यकाल में,रोज हो रहे गजब कारनामें

टीकमगढ़:- टीकमगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी श्री हनुमंत सिंह चौहान के कार्यकाल में , शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों में रोज नए नए कारनामें देखने को मिल रहे हैं। शिक्षा विभाग में , जिला शिक्षा अधिकारी के अधीनस्थ कार्यालयों के कर्मचारियों में वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी का भय पूर्णतः समाप्त होता नजर आ रहा है। और कर्मचारी अपनी मनमानी करते नजर आ रहे हैं । मनमानी करने वालों में ज्यादातर वही कर्मचारी शामिल हैं, जिनसे वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी के व्यक्तिगत संबंध हैं। जिनका पूर्णतः लाभ उठाया जा रहा है । और जिला शिक्षा अधिकारी भी अपने चाहते कर्मचारियों को मनमानी करने का पूरा मौका देने के साथ साथ उनका बचाव करते नजर आते हैं ।
ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। जो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकमगढ़, क्रमांक 2, का है। जहां एक लेखपाल श्री अरविंद पाण्डेय 30 नवंबर 2025 को सेवानिवृत्त हो चुके थे। परन्तु समाचार लिखने तक 14 दिन बीत जाने के पश्चात भी अपना प्रभार नहीं दे रहे। ना ही किसी अधिकारी की हिम्मत हो रही है जो उनसे प्रभार ले सके । विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड कर्मचारी अरविंद पांडेय , जिला शिक्षा अधिकारी हनुमंत सिंह चौहान सहित संकुल प्राचार्य के काफी करीबी माने जाते हैं। संकुल कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि संकुल केंद्र क्रमांक 2 में, जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में ही जब लेखपाल अरविंद पाण्डेय द्वारा प्रभार ना दिए जाने की बात की, तब जिला शिक्षा अधिकारी ने केवल यह कहकर कि पाण्डेय जी, आप रिटायर्ड हो गए हैं, चार्ज दे दीजिए । बात को चलता कर दिया गया। जबकि नियमानुसार जिला शिक्षा अधिकारी को दंडात्मक कार्यवाही करनी चाहिए थी , परन्तु चहेते कर्मचारी होने के कारण गंभीर बात को भी समय तरीके से जाने दिया ।

संकुल प्राचार्य ने दे दिया अनापत्ति प्रमाणपत्र
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त लेखपाल द्वारा खबर लिखे जाने तक अपना प्रभार किसी भी कर्मचारी को नहीं दिया गया, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज आज भी गैर शासकीय कर्मचारी के कब्जे में रखे हुए हैं। जो अत्यंत गंभीर मामला है । विभागीय सूत्रों की माने तो प्रभार ना देने के बाबजूद भी संकुल प्राचार्य एन डी अहिरवार द्वारा , अनापत्ति प्रमाणपत्र ( नो ड्यूज) पर हस्ताक्षर कर दिए। यह भी अत्यंत गंभीर और संवेदनशील मामला है। लेकिन कार्यवाही करने के बजाए, जिला शिक्षा अधिकारी से व्यक्तिगत संबंध होने के कारण मामले को घुमाया जा रहा है। और इस मामले की पड़ताल करने वाले पत्रकार को गुमराह करने के साथ साथ , संकुल प्राचार्य अपने ही अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भी गुमराह करते नजर आ रहे हैं 

विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य और सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा दी गई अलग अलग और भ्रामक जानकारी
इस संबंध में जब विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य और सेवानिवृत्त लेखपाल अरविंद पाण्डेय से बात की , तो तीनों कर्मचारियों द्वारा अलग अलग जवाब दिए गए। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि - "" दाल में कुछ काला नहीं, पूरी की पूरी दाल ही काली है।""
सर्विस बुक सेवा पुस्तिकाएं उनके संरक्षण में हैं। इनका दुरुपयोग भी हो सकता है।
समाचार लिखे जाने तक विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रभार नहीं दिया गया था। और जिस कर्मचारी को प्रभार दिया जाना था, वह काफी दिन से छुट्टी पर थे।  यदि संबंधित कर्मचारी छुट्टी पर थे, तो निश्चित ही उनकी उपस्थिति पंजी में अवकाश दर्ज किया गया होगा, और उनके द्वारा अवकाश हेतु आवेदन पत्र या व्हाट्सएप के माध्यम से पूर्व सूचना भी दी गई होगी। 
उक्त सभी जानकारी जांच का विषय है। अब देखना है कि जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी खबर प्रकाशन के पश्चात क्या कदम उठाते हैं ? या फिर अन्य मामलों को तरह इस मामले को भी डस्टबिन में डालते हैं । 


इनका कहना है:-

आपके द्वारा सूचना प्राप्त हुई है, जहां तक प्रभार की बात है, शायद हो चुका है।  बाकी में जानकारी पता करता हूं । जब तक प्रभार नहीं दिया जाएगा तब तक  उनका पेंशन प्रकरण नहीं बन सकता । यदि कुछ गलत हुआ है, तो निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी ।
सिद्धार्थ जैन
विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड टीकमगढ़ म प्र


जिन कर्मचारी को प्रभार देना था, वो 15 दिन से छुट्टी पर थे। कल ही ज्वाइन किया है। एक या दो दिन में प्रभार दे दूंगा । मेरा प्रभार केवल लिपिक को ही दिया जा सकता है, संस्था प्रमुख को नहीं दे सकते ।
अरविंद पाण्डेय
सेवानिवृत्ति कर्मचारी, संकुल केंद्र क्रमांक - 2


मेरे द्वारा प्रभार देने का आदेश 2 माह पूर्व ही निकाल दिया गया था। लेकिन जिनको प्रभार दिया जाना था, उनकी रिश्तेदारी में गमी हो जाने के कारण प्रभार नहीं दिया जा सका । ये विभागीय मामला है, यदि कोई समस्या आती है तो सेवानिवृत्ति के बाद भी कर्मचारी प्रभार दे सकता है। चार्ज लिस्ट बन गई है, सोमवार मंगलवार तक प्रभार सौंप दिया जाएगा।
एन डी अहिरवार
संकुल प्राचार्य, क्रमांक - 2, टीकमगढ़ म प्र

Post a Comment

0 Comments