टीकमगढ़। शहर में नाबालिक बच्चों के साथ ब्लैकमेलिंग का मामला आया सामने पुलिस ने दो मामले किए दर्ज पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में किया हंगामा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहुंचे कोतवाली इसके बाद हुआ मामला दर्ज।
टीकमगढ़ शहर के प्राइवेट स्कूली नाबालिग छात्रों के साथ कुछ छात्रों ने मिलकर की ब्लैकमेलिंग की जिसकी सूचना उन्होंने अपने परिजनों को दी इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस कोतवाली टीकमगढ़ और जिले के पुलिस अधीक्षक को दी लेकिन समय ज्यादा गुजर जाने के बाद जब मामला कायम नही हुआ तो परिजन शुक्रवार की शाम पुलिस कोतवाली पहुंचे जहां पर हंगामा हो गया मामला बिगड़ता देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत मामला दर्ज करने के आदेश दिए इसके बाद नाबालिगो के आवेदन पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
उधर आरोपी पक्ष के परिजन भी पुलिस कोतवाली टीकमगढ़ पहुंच गए और उन्होंने कहा कि सिर्फ ब्लैकमेलिंग का नहीं आरोपी की मोटरसाइकिल इन बच्चों ने तोड़ दी थी तो उसने उनका मोबाइल ले लिया था और वापस भी कर दिया था और पुलिस के सामने 3000 दिए थे लेकिन आज नेता लोग पुलिस कोतवाली आ गए उनके बच्चों पर झूठा मुकदमा कायम कर दिया है।
टीकमगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने कहा कि अलग-अलग आवेदन पर दो मामले दर्ज किए गए हैं। और पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में एक एफ आई आर 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है। वही दूसरी में दो लोगों को आरोपी बनाया गया है।
लेकिन अगर बच्चों के साथ गलत हुआ है यह सोचने वाली बात है इसमें बच्चों के परिजनों बच्चों को समझाएं कोई गलत काम होता है उसकी जानकारी तुरंत अपने परिजनों को दें ताकि ऐसे लोग जो ब्लैकमेलिंग काम करते हैं यह काम ना कर पाए
0 Comments