टीकमगढ़:- जिला मुख्यालय पर गोल क्वार्टर के पास स्थित, श्री श्री 1008 श्री रेंज के हनुमान जी मंदिर प्रांगण में श्री उत्पन्ना एकादशी के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार 15 नवंबर 2025 को प्रातः काल से अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ हुआ, रात्रि में जागरण कार्यक्रम रखा गया एवं रविवार दिनांक:- 16/11/2025 की शाम को रामायण पाठ विश्राम के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन करवाया गया , जिसमें भारी संख्या में नगरवासियों ने प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ लिया ।
मंदिर के पुजारी श्री भुवनेंद्र श्रोतीय ने बताया कि प्रतिवर्ष मंदिर में अखंड रामायण एवं भंडारे का आयोजन करवाया जाता है। जिसमें नगर के सभी श्रद्धालु शामिल होकर, प्रसादी ग्रहण करते हैं। मंदिर प्रांगण में जगह का अभाव है, फिर भी श्री हनुमान जी महाराज की कृपा से संपूर्ण कार्यक्रम, प्रतिवर्ष निर्विघ्न संपन्न होता आया है, और आगे भी इसी प्रकार होता रहेगा।
मंदिर के बड़े पुजारी अनिरुद्ध श्रोतीय ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्ष उत्पन्ना एकादशी के उपलक्ष्य में किया जाता है। पुराणों की मान्यतानुसार एकादशी व्रत की शुरुआत उत्पन्ना एकादशी से ही हुई है। इसी कारण उत्पन्ना एकादशी को सभी एकादशी में प्रथम माना गया है। इसी कारण से मंदिर से जुड़े भक्तों के सहयोग से , प्रतिवर्ष इसी उपलक्ष्य में एक दिवसीय अखंड रामायण , रात्रि जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है।
मंदिर में हुए आयोजन में स्थानीय भक्तों, युवाओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया, और कार्यक्रम में श्रमदान करते हुए भोजन प्रसादी वितरण की व्यवस्था संभाली। इसके अलावा विशेष सहयोगियों में राजेश कड़ा , अनूप नायक, मनीष द्विवेदी , अतुल पटसारिया , पवन आहूजा, यश, विजय श्रोतीय सहित दर्जनों लोगों का विशेष सहयोग रहा ।
0 Comments