Header Ads Widget

श्रमिक समस्याओं को लेकर संविदा ठेका संघ इंटक ने ऊर्जा मंत्री को दिया ज्ञापन

टीकमगढ़ // मध्य प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव, मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष एल.के.दुबे के नेतृत्व में प्रद्युम्न सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री म. प्र.शासन को बंगला नंबर 38 रेसकोर्स रोड ग्वालियर पर ज्ञापन दिया गया। उक्त ज्ञापन में *संविदा परीक्षण सहायकों की वेतन विसंगति दूर करने, नियमित एवं संविदा का गृह जिला स्थानांतरण नीति बनाने, परीक्षण सहायक नियमित की प्रतीक्षा सूची से संविदा परीक्षण सहायक के पद पर नियुक्त परीक्षण सहायकों को बिनाशर्त नियमित करने , आउटसोर्स कर्मचारियों को संविदा अथवा कंपनी की समिति बनाकर नियोजित करने , सभी तकनीकी संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को जोखिम भत्ता देने* सहित 21 सूत्रीय मांगो के निराकरण को लेकर दिया गया है।
उक्त सभी बिंदुओं के निराकरण हेतु ऊर्जा मंत्री ने संगठन को आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र बैठक बुलाकर निराकरण किया जाएगा ।
इस अवसर पर सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित हुए ।
यह समस्त जानकारी विद्याकांत मिश्रा
प्रदेश उपाध्यक्ष 
मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक के द्वारा दी गई

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments