Header Ads Widget

स्वर्गीय श्री वासुदेव प्रसाद खरे की 18वीं पुण्यतिथि पर अस्पताल में गरीब मरीजों को खाना एवं फल वितरण किया

टीकमगढ़ // राघवेंद्र खरे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं श्री 108 चित्रगुप्त ट्रस्ट मंदिर टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष के पिताजी स्वर्गीय श्री वासुदेव प्रसाद खरे जी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद अस्पताल में उनके परिजनों मित्रों सहित अस्पताल पहुंचकर गरीब मरीज को खाना एवं फल वितरण किया गया एवं उनके पिताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया उनका जन्म 25 नवंबर 1937 में टीकमगढ़ में हुआ शुरू से ही समाज सेवा के कार्य में लगे रहे 22 वर्ष की उम्र में ही शासकीय कर्मचारी बतौर कलेक्ट्रेट में बाबू बनकर गरीब किसानों का हमेशा सहयोग किया समाज मे हर व्यक्ति के सहयोग के लिए तत्पर रहते थे और श्री 108 चित्रगुप्त ट्रस्ट मंदिर कुछ समय के लिए अध्यक्ष रहते हुए सामाजिक कार्य में अहम भूमिका निभाई 1995 में शासकीय कार्य सेवा निर्मित होकर लोगों को मार्गदर्शन देना एवं सहयोग करना उनकी हमेशा प्राथमिकता रही उनका निधन 14 जुलाई 2006 में टीकमगढ़ में हुआ उनके पंच पुत्र चार बेटियां सभी विवाहित एवं पूर्ण संपन्नता के साथ अपना जीवन बसर कर रहे हैं इस अवसर पर महेंद्र श्रीवास्तव रमेश खरे सी पी खरे अशोक खरे अरुण खरे सुरेश संजय मुकेश राजू विश्वकर्मा गिरीश खरे अनुज खरे आरुष खरे कु सुभाषनी कु आस्था कु अंशिका कु मान्या खरे सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments